I was wrong when i was say that Your are my "LIFE LINE" because today you are not with me but i am still ALIVE.
Saturday, September 6, 2014
Tuesday, March 25, 2014
हमेशा ऐसा होता है कि कुछ ऐसा मेरे साथ हो जाता है कि अचानक वो सारी बातें मेरे सामने आ जाती है
और मैं बहुत हो Emotional जाता ऐसा ही कुछ आज हुआ मैं जा रहा था की एक गाना सुना
"हम भूल गये रे हर बात मगर तेरा प्यार नही भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ, मगर तेरा प्यार नही भूले
कसमे खाकर वादे तोड़े हम फिर भी तुझे ना भूल सके......
और मैं बहुत हो Emotional जाता ऐसा ही कुछ आज हुआ मैं जा रहा था की एक गाना सुना
"हम भूल गये रे हर बात मगर तेरा प्यार नही भूले
क्या क्या हुआ दिल के साथ, मगर तेरा प्यार नही भूले
कसमे खाकर वादे तोड़े हम फिर भी तुझे ना भूल सके......
Friday, February 14, 2014
Sunday, January 5, 2014
Thursday, January 2, 2014
Sunday, September 1, 2013
"जिंदगी किसी के लिए नही बदलती मैडमजी
बस जीने की वजह बदल जाती है" As Like Me
खरीद सकते आपको तो अपनी ज़िंदगी बेच कर भी खरीद लेते मैडमजी
पर अक्सर सुना है बुज़ुर्गो से कुछ लोग कीमत से नही किस्मत से मिला करते है...
हर आईने की किस्मत में तस्वीर नही होती,
हर किसी की किस्मत एक जैसी नही होती......
बहुत खुशनसीब होते हैं है"वो".........
जिनके हाथो मे"मिलने"के बाद"बिछड़ने" की लकीर नई होती.....
ये तो ज़मीन की फितरत है की हर चीज़ सोख लेती है, वरना किसी की याद में गिरने वाले आसुओं का एक अलग ही समुन्दर होता....
Madam Ji
बहुत दिनो बाद तुम मेरे सपने मैं आई, बहुत अच्छा लगा पर जब आँख
खुली तो कही ज़्यादा उदास हुआ अब तो बस तुमसे सपने मैं ही
मुलाकात हो सकती है और वो भी जब तुम चाहो :-)
फिर आया September का महीना खुशी और बहुत सा गम
लेकर, समझ नही आता celebrate करूँ या शोक मनाऊ
कभी-कभी यूँ ही अचानक बैठे-बैठे मन उदास सा हो जाता है, कोई
कारण समझ नहीं आता... आस-पास की भीड़ को देखकर मन उचाट
हो जाता है... किसी से बात करने का दिल नहीं करता... बस सोचता हूँ
काश कोई अपना सा आ जाए जिसकी गोद में सर रखकर सो जाऊं...
ऐसे में अक्सर कानों में इयरफोन लगाकर धीमी आवाज़ में कुछ sad
songs सुनता हूँ... सोने की एक नाकाम सी कोशिश करता हूँ, मोबाईल
में कुछ तस्वीरों को पलटता हूँ... और अनजाने में ही आंसू की कुछ बूँदें
धीमे से आखों की कोर से लुढ़क जाती हैं....
Tuesday, April 30, 2013
एक अध्याय और ख़तम हो गया.............................
आज 24.04.13 फिर उसी समय एक खबर आई की तुम्हारी मम्मी हम सबको छोड़कर चली गयी , ऐसा लगा जैसे कोई कीमती चीज़ अचानक खो गयी हो, उनके जाने से ऐसा लगा की तुम मुझसे और ज़्यादा दूर हो गयी हो
मैं विशाल और अंश इलाहाबाद के लिए तुरंत रवाना हो गये उसी घर के लिए जहाँ बहुत अच्छी यादें जुड़ी हुई थी मेरी , उस घर मैं घुसते ही तुम्हारी यादे फिर से हरी हो गयी मैं वहाँ दो दिन तक रहा और इन दो दिनों मैं ऐसा लगता रहा जैसे की तुम अभी पहले की तरह कमरे से निकल कर मेरे पास आ जाओगी
Thursday, February 7, 2013
"मेरे हाथों की लकीरों मैं ये ऐब छुपा है
आज बहुत दिनो के बाद इस Blog पर कुछ लिख रहा हूँ, बहुत सारे ऐसे पल आए और गये की
जब इच्छा हुई की तुम्हे बताऊं की कैसे मैने तुम बिन अंश का जन्मदिन Celebrate किया,
कैसे मैने तुम्हारे जन्मदिन पर अकेले मैं तुम्हे याद किया, तुम बिन शिर्डी भी गया और वहाँ भी
तुम्हे बहुत मिस किया विशाल की शादी मैं तुम्हारी बहुत याद आई, एक पल को लगता क़ि जैसे
तुम अभी आ जाओगी अपनी वही मुस्कराहट लेकर
कभी-कभी ज़िंदगी मे ये तय करना बड़ा मुश्किल हो जाता है क़ि ग़लत क्या है ???
"वो झूठ जो चेहरे पे मुस्कान लाए"
या
"वो सच जो आँखों मे आँसू लाए"
मेरी परवाह मत करना,मेरी ज़िन्दगी की हर शाम बस यूँ ही गुजरेगी... सूरज की डूबती किरणों में ओझल हो जाएगी धीरे धीरे... लेकिन मैं जहाँ भी रहूँ, तुम्हें तोहफे में अपनी तन्हाई और तुम्हारी मुस्कान भेजा करूंगा...
"मेरे हाथों की लकीरों मैं ये ऐब छुपा है
में जिसे चाह लूँ वो मेरा नहीं रहता"
Tuesday, August 21, 2012
तेरे खुश्बू से भरे खत मैं जलाता कैसे
तेरे खुश्बू से भरे खत मैं जलाता कैसे
प्यार मैं डूबे हुए खत मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे खत मैं जलाता कैसे
जिनको दुनिया की निगाओं से छुपाए रखा
जिनको एक् उम्र कलेजे से लगाए रखा
दीन जिनको जिन्हे ईमान बनाए रखा
तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
जिनका हर लफ्ज़ मुझे याद पानी की तरह
याद थे मुझको जो पैगाम-ए-ज़ुबानी की तरह
मुझको प्यारे थे जो अनमोल निशानी की तरह
तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
दूर दुनिया की निगाओं से जो बचकर लिखे
साल ह साल मेरे नाम बराबर लिखे
कभी दिन मैं कभी रात मैं उठ कर लिखे
तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
तेरे खत आज मैं गंगा मैं बहा आया हूँ
आग बहते हुए पानी मैं लगा आया हूँ
तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
प्यार मैं डूबे हुए खत मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे खत मैं जलाता कैसे
प्यार मैं डूबे हुए खत मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे खत मैं जलाता कैसे
जिनको दुनिया की निगाओं से छुपाए रखा
जिनको एक् उम्र कलेजे से लगाए रखा
दीन जिनको जिन्हे ईमान बनाए रखा
तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
जिनका हर लफ्ज़ मुझे याद पानी की तरह
याद थे मुझको जो पैगाम-ए-ज़ुबानी की तरह
मुझको प्यारे थे जो अनमोल निशानी की तरह
तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
दूर दुनिया की निगाओं से जो बचकर लिखे
साल ह साल मेरे नाम बराबर लिखे
कभी दिन मैं कभी रात मैं उठ कर लिखे

तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
तेरे खत आज मैं गंगा मैं बहा आया हूँ
आग बहते हुए पानी मैं लगा आया हूँ
तेरे खुश्बू मैं भरे खत मैं जलाता कैसे
प्यार मैं डूबे हुए खत मैं जलाता कैसे
तेरे हाथों के लिखे खत मैं जलाता कैसे
Thursday, June 28, 2012
Wednesday, April 25, 2012
Wednesday, April 18, 2012
कहाँ तुम चले गए ?
कहाँ तुम चले गए ? तुम थे तो
किसी को देखकर ख्याल आता था "जिंदगी धुप तुम घना साया"
जब सामने कोई आ जाता था तो ना जानिए क्या हो जाता था
और हजारों ख्वाहिशें थी जिन पर दम निकल जाता था
तुम थे तो कागज़ की कश्ती भी प्यारी प्यारी लगती थी
और परदेश में रहकर भी देश के चाँद से यारी रहती थी
उनके आने की खबर महकने से खुशबुओं से घर महकता था
और झुकी झुकी सी नजर बेक़रार हुआ करती थी
तुम थे तो पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल जानता था हमारा
और हर शाम किसी के आने की खबर मेहका करती थी
हम सोचा करते थे "तेरे बारे में जब सोचा नहीं था तो मैं तनहा था
मगर इतना नहीं था"
और तमन्ना फिर मचल जाए अगर वो मिलने आ जाए
तुम थे तो हम चलते फिरते कह देते थे "मेरे जैसे बन जाओगे जब इश्क तुम्हे हो जाएगा"
और किसी के मिलने आने की बात से ही तम्मना फिर मचल जाती थी"
तुम थे तो सरकते जाते थे रुख से नकाब आह्स्ता आहिस्ता
और आईने जैसे चहरे हुआ करते थे
तुम थे तो किसी के मुस्कुराने पर गम छुपाने की बात मन में आती थी
और दिल में दबी फरियादें भी आँखों में दिख जाती थी
कोई होंठो से छु लेता था तो गीत अमर हो जाते थे
और शाम से ही आँख में नमी सी आ जाती थी
किसका चेहरा अब हम देखे उन गजलों के लिए
तेरी आवाज़ दिल में बस गई उम्र भर के लिए
बिन चिट्ठी बिन सन्देश कहाँ तुम चले गए
पर जाते जाते तुम हमें अच्छी निशानी दे गए
अब तो बस यही कह सकते है
शाम से आँख में नमी सी है
सदमा तो है मुझे भी की तुझसे जुदा हू मैं
पर हाथ छूटे तो भी रिश्ते नहीं टूटा करते
इसलिए बस चाक जिगर के सी लेते हैं जेसे भी हो जी लेते हैं.....
क्यूंकि अपनी मर्जी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं...
Tuesday, March 6, 2012
Monday, February 20, 2012
मौत ही भली
अपने मन को कैसे समझाउँ
जिसकी चाहत है प्यार ,
पर जिससे चाहता है उससे नही मिल पाता दुलार ,
और जिससे मिलता है उससे जुड़ने को
मन नही करता स्वीकार ,
इस कशमकश मे घुटता है मन
दिल हो जाता है जार जार ,
आँखें बरसती हैं रोती हैं बार बार ,
क्या करू क्या ना करू
नही समझ पात हैं हर बार ,
ऐसी ज़िंदगी से तो मौत ही भली
यही एहसास उमड़ते हैं , जब दिल हो
जाता है बेकरार...........
जिसकी चाहत है प्यार ,
पर जिससे चाहता है उससे नही मिल पाता दुलार ,
और जिससे मिलता है उससे जुड़ने को
मन नही करता स्वीकार ,
इस कशमकश मे घुटता है मन
दिल हो जाता है जार जार ,
आँखें बरसती हैं रोती हैं बार बार ,
क्या करू क्या ना करू
नही समझ पात हैं हर बार ,
ऐसी ज़िंदगी से तो मौत ही भली
यही एहसास उमड़ते हैं , जब दिल हो
जाता है बेकरार...........
Tuesday, February 14, 2012
Happy Valentine Day My Madam,

अब क्या कहूँ श्वेता कुछ अल्फ़ाज़ ही नही मिल रहे है बस ये कह सकता हूँ कि
"हुआ है तुमसे बिछड़ने के बाद अब मालूम कि तुम नहीं थी तुम्हारे साथ एक दुनिया थी ......"
U know मुझे हमेशा से collections करने के आदत थी चाहे वो हमारी पहली Movie की टिकेट, तुम्हारी confirmation pregnancy kit, our photograph for every small to big moment which is we share with each other मैं सोचता था कि जब हम old हो जाएँगे तो इन collections को हमारे बच्चे या हम देखेंगे तो बहुत अच्छा फ़ील करेंगे .
पर शायद मैं ग़लत था शायद इसीलिए ये सब मेरे साथ हो रहा है,
कभी भी आगे के लिए सर्प्राइज़ नही रखने चाहिए
कभी भी आगे के लिए सर्प्राइज़ नही रखने चाहिए
I miss you very much in these das. दिल
बहुत उदास है इन दिनो मेरा, फ़रवरी महीने से बहुत सारी अच्छी यादें जुड़ी हुई है
अंश का हमारी जिंदगी मैं आना, तुमसे पहली बार मिलना, हमारी Engagement होना, जिंदगी मैं पहली बार किसी लड़की (तुम्हे) को Red Rose दिया वो भी अपने जन्मदिन वाले दिन कितने रूमानी पल थे वो,
क्या इक्तफ़ाक़ है हमारी और राजीव की Engagement एक ही Date पर हुई थी वैसे मैने देखा है कि मैने जिन लोगो को दिल से चाहा वो सब मुझसे दूर चले गये
बहुत सोचता हूँ कि जिंदगी को Practically सोचूँ पर शायद आज भी मैं दिल से ज़्यादा सोचता हूँ ,
I Miss You Sweat Heart

क्या इक्तफ़ाक़ है हमारी और राजीव की Engagement एक ही Date पर हुई थी वैसे मैने देखा है कि मैने जिन लोगो को दिल से चाहा वो सब मुझसे दूर चले गये
बहुत सोचता हूँ कि जिंदगी को Practically सोचूँ पर शायद आज भी मैं दिल से ज़्यादा सोचता हूँ ,
I Miss You Sweat Heart

Tuesday, February 7, 2012
HAPPY ROSE DAY !
HAPPY ROSE DAY मैडम जी,
मैं बहुत अच्छा हूँ तुम्हारे बिन, अकेले मैं कभी तुम्हारी याद नही आती और ना ही दिल अंदर ही अंदर तुम्हारी कमी हर कदम पर महसूस करता है शायद बहुत खुश हूँ मैं
कितनी कमाल की बात है ना जो कुछ पहले मुझे करना अच्छा लगता था वही अब मुझे मजबूरी मैं करना पड़ता है अभी हाल मैं ही मिनी की शादी थी मजबूरी मैं जाना पड़ा, शायद ये फॅमिली की पहली शादी थी जिसमें शामिल होना मुझे बहुत बुरा लग रहा था रह रहकर शालू की शादी याद आ रही थी जिसमे हमने बहुत एंजाय किया था पर वो कहते हैं ना मैडम जी कुछ भी हो पर हर हाल मैं जीना तो पड़ता है
तुम्हारा अंश बहुत नटखट हो गया है अब तो लुकछिपी भी करता है Bless Him Madam Ji. I Love You
मैं बहुत अच्छा हूँ तुम्हारे बिन, अकेले मैं कभी तुम्हारी याद नही आती और ना ही दिल अंदर ही अंदर तुम्हारी कमी हर कदम पर महसूस करता है शायद बहुत खुश हूँ मैं
कितनी कमाल की बात है ना जो कुछ पहले मुझे करना अच्छा लगता था वही अब मुझे मजबूरी मैं करना पड़ता है अभी हाल मैं ही मिनी की शादी थी मजबूरी मैं जाना पड़ा, शायद ये फॅमिली की पहली शादी थी जिसमें शामिल होना मुझे बहुत बुरा लग रहा था रह रहकर शालू की शादी याद आ रही थी जिसमे हमने बहुत एंजाय किया था पर वो कहते हैं ना मैडम जी कुछ भी हो पर हर हाल मैं जीना तो पड़ता है
तुम्हारा अंश बहुत नटखट हो गया है अब तो लुकछिपी भी करता है Bless Him Madam Ji. I Love You
Monday, January 2, 2012
नया साल मुबारक My Sweet Heart,

I Hope you doing lots of enjoy there my angel. U remember about our first New Year, we are celebrate in Hospital due to your illness but i truly say that is my best new year of my life. सच आज भी वो पल याद करता हूँ तो लगता है जैसे बक़्त यही ठहर जाए

एक ख़ालीपन का अहसास मुझे
हरदम रहता है When i see any cute couple then suddenly your face around in my eyes. कभी हमको देखकर भी लोग कहते थे Nice Couple, Made for Each Other तब सुनकर बहुत अच्छा लगता था और कहीं ना कहीं गर्व महसूस होता था कि तुम्हारे जैसा Cute, Understanding Life Partner मेरे साथ है
मेरा फोन खराब था सो कल तुम्हारी मम्मी को फोन आया था New Year Wish करने के लिये तभी वंश ने भी बात की मुझसे और अचानक पूछा "छोटी बुआ कहाँ चली गयी फूफाजी"
उस मासूम बच्चे की बात सुनकर दिल जैसे फट सा गया मेरा श्वेता
एक उमर है जो तेरे बगैर बितानी है श्वेता
एक लम्हा है जो मुझसे गुज़ारा नही जाता... I Miss You
Wednesday, December 28, 2011
"सोचते हैं हम भी सीख लें बेरूख़ी करना
"सोचते हैं हम भी सीख लें बेरूख़ी करना
सबको मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी. है श्वेता
"तोड़ा तुमने कुछ इस अंदाज़ से तालूक़ ,,,
कि सारी उमर हम अपना ही क़सूर ढूँडते रहे"
"वक़्त के साथ हर कोई बदल जाता है,
ग़लती उसकी नही जो बदलता है,
ग़लती उसकी है जो पहले जैसा रह जाता है"
और मैं आज भी पहले जैसा ही हूँ श्वेता
कहते हैं ना जो नही बदलते वो दुनिया से फ़ना हो जाते है.....
पर मैं शायद फ़ना भी नही हो सकता
सबको मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी. है श्वेता
"तोड़ा तुमने कुछ इस अंदाज़ से तालूक़ ,,,
कि सारी उमर हम अपना ही क़सूर ढूँडते रहे"
"वक़्त के साथ हर कोई बदल जाता है,
ग़लती उसकी नही जो बदलता है,
ग़लती उसकी है जो पहले जैसा रह जाता है"
और मैं आज भी पहले जैसा ही हूँ श्वेता
कहते हैं ना जो नही बदलते वो दुनिया से फ़ना हो जाते है.....
पर मैं शायद फ़ना भी नही हो सकता
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे
Hi Jaan,
इस गाने को सुनकर अपनी कहानी याद आ गयी, वैसे भी अब तो
हर चीज़ मैं अपनी बीती यादें आकर सामने खड़ी हो जाती है
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे
अपनी ज़ुल्फो को संवारोगे तो याद आएँगे
भूल जाना मुझे आसान नही है इतना
जब मुझे भूलना चाहोगे तो याद आएँगे
ऐक दिन भीगे थे बरसात में, हम तुम, दोनो
अब जो बरसात में भीगोगे तो याद आएँगे
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे
याद आएँगे उदासी की जो रुत आएगी
जब कोई जश्न मनाओगे तो याद आएँगे
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे
अपनी ज़ुल्फो को संवारोगे तो याद आएँगे
भूल जाना मुझे आसान नही है इतना
जब मुझे भूलना चाहोगे तो याद आएँगे
ऐक दिन भीगे थे बरसात में, हम तुम, दोनो
अब जो बरसात में भीगोगे तो याद आएँगे
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे
याद आएँगे उदासी की जो रुत आएगी
जब कोई जश्न मनाओगे तो याद आएँगे
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे
(Jagjit singh in Album "Inteha")
http://www.youtube.com/watch?v=YdxRPKUrGbA
http://www.youtube.com/watch?v=YdxRPKUrGbA
Subscribe to:
Posts (Atom)