Friday, September 25, 2015

फिर आया September का महीना थोड़ी खुशी तोड़ा गम लेकर !!




फिर आया September का महीना थोड़ी खुशी तोड़ा गम लेकर !!

मैडम जी विशाल के बेटा हुआ है बिल्कुल अंश के जैसा,
इस बार २०१० की यादें ताज़ा हुई, अपना अंश गणेश चतुर्थी के बिसर्जन के बाद हुआ था, और वंश (विशाल का बेटा) गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले रात को ११ बजे हुआ दोनो मैं सात दिन का अंतर है.

जब नीतू को ऑपरेशन के लिए अंदर ले गये, डॉक्टर ने आकर कहा कि बेटा हुआ है सब खुश हो गये पर मैं टेन्षन मैं था कि नीतू भी ठीक हो, पाँच दिन वहाँ रहे, सब लोग नॉर्मल थे पर मैं उसकी रिपोर्ट्स पर नज़र रख रहा था की सब कुछ ठीक रहे और हम सब लोग अच्छी तरह से घर आ जाएँ, सविता, ने बहुत ज़िम्मेदारी से काम किया, 

सब कुछ ऐसे हो रहा था जैसे पाँच साल पहले हुआ था  सिवाय एक बात के कि मैं तुम्हे घर वापिस ना ला सका. उस दिन मैं तुम्हारे मुम्मी पापा को लाने विशाल को भेज देता, तो कम से कम तुम्हे आख़िरी बार देख तो लेता या तुम मेरा चेहरा देखकर मुझे छोड़ कर ही नही जाती. 

मैं इन सब चीज़ों से इतना घबरा गया हूँ कि दूसरे बच्चे  के बारे मैं सोचने के हिम्मत भी नही कर पाता, अपना अंश २३.०९.२०१५ को पाँच साल का हो गया, शैतानी मैं मुझ पर गया है और मासूमियत मैं तुम पर.

जिंदगी बस ऐसे ही चल रही है मैडम जी,



Thursday, April 2, 2015

कोई अपना हो और पास ना हो

कितना अधूरा लगता है
जब
बादल हो
और बारिश ना हो
.
जब
ज़िंदगी हो
और प्यार ना हो
.
जब
आँखे हो
और खवाब ना हो
.
जब
कोई अपना हो
और पास ना हो




Tuesday, February 24, 2015

HAPPY ENGAGEMENT DAY SWEET HEART


HAPPY ENGAGEMENT DAY SWEET HEART 

आज सात साल हो गये है पर लगता है जैसे कल की ही बात है, जब हम तुम मिले और सात दिन मैं
हमारी सगाई हो गयी, वो अनुभूति ही कुछ और थी, मैं शब्दों मैं बयान नही कर सकता कि उस दिन
मैं कितना खुश था !

मैं आज भी तुम्हारा वो शरमाना, भोलापन, मासूमियत, मेरी आँखों मैं आज भी जिंदा है और हो भी क्यों ना तुम मेरे लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की थी और आज भी हो !

हमारा अंश अब बड़ा हो रहा है और काफ़ी समझदार भी है वो कई बार तुम्हारी तरह से react करता है तो काफ़ी अच्छा लगता है, काश ये जिंदगी तुम्हारे साथ गुजर पाती मैडम जी .....................