Wednesday, March 23, 2011

Today 23.03.11 Our Ansh 6 Month Old

 Today 23.03.11 Our "Ansh" 6 Month Old Shweta

समय बहुत जल्द निकल रहा है श्वेता आज हमारा अंश 6 महीने  का हो गया है हले जब अंश छोटा था तब तो एक जगह लिटा दो तो आराम से लेटा रहता था पर अब उठ जाता है करवट बदलता है, मैं उसके लिए walker ले आया हू ओर अब वो उसी के सहारे चलने की कोशिश करता है पर डर भी लगता है कि कहीं गिर ना जाए अब उसकी care दिन ब दिन बदती ही जाएगी, जब मैं सुबह आफ़िस के लिए निकलता हू तो गोद मैं आने के लिए मचलता रहता है, 

एक दिन तो . से मेरे पेर पकड़ लिए जैसे कह रहा हो कि अभी मत जाओ पापा ! बहुत ही अजीब situation हो गयी है श्वेता

वो तो मम्मी की बजह  से हिम्मत आ जाती है, वही उसकी  पूरी देखभाल करती है  समझ नही आता कि  आगे क्या होगा.....

Sunday, March 20, 2011

HAPPY HOLI to you

Dear Shweta, 

 HAPPY HOLI  to you

 पिछली साल हमारी होली काफ़ी colourfull थी श्वेता हम दोनो ने काफ़ी enjoy किया था वो हमारी पहली होली थी साथ मैं ओर unfortunately आख़िरी भी

इस साल हमारे अंश कि पहली होली है काफ़ी लोग घर पर आ रहे हैं होली मिलने पर मैं किसी से भी खुद जाकर नही मिला , ना ही पूजा मैं शामिल हुआ मम्मी ने बहूत कहा पर मैं नही गया, एक बार को लगा भी कि अंश के लिए ही पूजा कर लू पर इच्छा नही हुई

सच मैं ये मेरी सबसे बेकार होली थी रह रह कर पिछली साल की होली याद आ रही थी 
       
                  Our Last year memorable HOLI snaps
                                 "I Love You"
 



मंज़िलें भी उस की थी, रास्ता भी उस का था,


मंज़िलें भी उस की थी, रास्ता भी उस का था, 
एक मैं अकेला था काफिला भी उस का था,

साथ साथ चलने की सोच भी उस की थी, 

फिर रास्ता बदलने का फ़ैसला भी उस का था,

आज क्यूँ अकेला हू दिल सवाल करता है, 

लोग तो उसी के थे पर क्या खुदा भी उस का था,

हर रास्ता भी उस का था, हर फेसला भी उस का था.

लोग भी उसी के थे शायद खुदा भी उस का था… 

और क्या करूँ बयान, अपनी बर्बदियों का आलम..

कि जो अब सवाल करता है..ये दिल मेरा भी तो उसी का था.


Saturday, March 19, 2011

जिए तो जिए कैसे बिन आपके

जिए तो जिए कैसे बिन आपके 
लगता नही दिल कहीं बिन आपके 

कैसे कहूँ बिना तेरे ज़िंदगी ये क्या होगी 
जैसे कोई सज़ा कोई बद दुआ होगी 
मैने किया है ये फ़ैसला जीना नही है तेरे बिना

जिए तो जिए कैसे बिन आपके 
लगता नही दिल कहीं बिन आपके 

मुझे कोई देदे ज़हर हँसके मैं पी लूँगा 
हर दर्द सह लूँगा, हर हाल में जी लूँगा 
दर्द-ए-जुदाई सह ना सकूँगा 
तेरे बिना मैं रह ना सकूँगा 

जिए तो जिए कैसे बिन आपके 
लगता नही दिल कहीं बिन आपके 

देख के वो मुझे तेरा पलकें झुका देना,
याद बहुत आए तेरा मुस्कुरा देना 
कैसे भुलाऊन वो सारी बातें 
वो मीठी रातें वो मुलाक़ातें 

जिए तो जिए कैसे बिन आपके 
लगता नही दिल कहीं बिन आपके


Saturday, March 12, 2011

Dear Shweta

श्वेता सब कहते हैं कि भगवान पर भरोसा रखना चाहिए, वो जो करते हैं अच्छे के लिए ही करते हैं, तुम जानती हो मैं भी काफ़ी Optimistic (आशाबादी) ओर भगवान शंकर पर बहुत भरोसा करता था ओर जितना हो सकता था पूजा, दान पुण्य करता था हमेशा यही कामना करता था कि बस सब ठीक रहे, 

जब तुम हास्पीटल मैं थी तब भी मैं घर से रामायण ले गया था ओर तुम्हारे कमरे मैं रखी थी, अपने गले से ओम का लोकेट उतारकर तुम्हारे गले मैं डाल दिया मुझे भरोसा था कि भगवान शंकर तुम्हारी रक्षा करते रहेंगे पर अगले ही दिन तुम मुझे छोड़ गयी ओर मेरा विश्वास भी कही ना कही टूट गया जो होना होता है श्वेता वो हो कर रहता है कोई पूजा, कोई विश्वास काम नही आता 

तुम्हे याद होगा मैं रोजाना शाम को राजेश्वर (शिव शंकर) मंदिर जाया करता था पर अब जब से तुम मुझे छोड़ कर गयी हो तब से मैं वहाँ नही गया, कही ना कही मेरा भरोसा टूट गया है भगवान पर सब कुछ बिखर सा गया है समझ नही आता कि कैसे सब ठीक होगा, जब भी अंश को देखता हू तो ओर चिंता बद जाती है 

अब होली आ रही है, पिछली बार हम लोगों ने काफ़ी होली खेली थी पर इस बार .....................



Friday, March 4, 2011

कहती है दुनिया कि भूल जाऊ तुझे

Dear Shweta 
  
कहती है दुनिया  कि  भूल जाऊ तुझे
यादों से भी अपनी मैं मिटाऊ तुझे

दुनिया कैसे नयी फिर मैं बसाऊंगा
मुमकिन नहीं यह कि तुझे भूल जाऊँगा

चाहा जो भूलना पल भर भी तुझे
थम गयी यह साँस भूल कर तुझे

दिल से तेरे नक़्श कैसे मिटाऊँगा
मुमकिन नहीं यह कि तुझे भूल जाऊँगा

रखा सदा पलकों पे सज़ा के तुझे
दुनिया क हर गम से बचा के तुझे

एहसान अपना ना फिर कभी जताऊँगा
मुमकिन नहीं यह कि तुझे भूल जाऊँगा

तुझको ना फिर कभी मे सताऊँगा
मुमकिन नहीं यह कि तुझे भूल जाऊँगा