Today 23.03.11 Our "Ansh" 6 Month Old Shweta
समय बहुत जल्द निकल रहा है श्वेता आज हमारा अंश 6 महीने का हो गया है पहले जब अंश छोटा था तब तो एक जगह लिटा दो तो आराम से लेटा रहता था पर अब उठ जाता है करवट बदलता है, मैं उसके लिए walker ले आया हू ओर अब वो उसी के सहारे चलने की कोशिश करता है पर डर भी लगता है कि कहीं गिर ना जाए अब उसकी care दिन ब दिन बदती ही जाएगी, जब मैं सुबह आफ़िस के लिए निकलता हू तो गोद मैं आने के लिए मचलता रहता है,
एक दिन तो . से मेरे पेर पकड़ लिए जैसे कह रहा हो कि अभी मत जाओ पापा ! बहुत ही अजीब situation हो गयी है श्वेता
वो तो मम्मी की बजह से हिम्मत आ जाती है, वही उसकी पूरी देखभाल करती है समझ नही आता कि आगे क्या होगा.....
समय बहुत जल्द निकल रहा है श्वेता आज हमारा अंश 6 महीने का हो गया है पहले जब अंश छोटा था तब तो एक जगह लिटा दो तो आराम से लेटा रहता था पर अब उठ जाता है करवट बदलता है, मैं उसके लिए walker ले आया हू ओर अब वो उसी के सहारे चलने की कोशिश करता है पर डर भी लगता है कि कहीं गिर ना जाए अब उसकी care दिन ब दिन बदती ही जाएगी, जब मैं सुबह आफ़िस के लिए निकलता हू तो गोद मैं आने के लिए मचलता रहता है,
एक दिन तो . से मेरे पेर पकड़ लिए जैसे कह रहा हो कि अभी मत जाओ पापा ! बहुत ही अजीब situation हो गयी है श्वेता
वो तो मम्मी की बजह से हिम्मत आ जाती है, वही उसकी पूरी देखभाल करती है समझ नही आता कि आगे क्या होगा.....
No comments:
Post a Comment