Wednesday, December 28, 2011

"सोचते हैं हम भी सीख लें बेरूख़ी करना

"सोचते हैं हम भी सीख लें बेरूख़ी करना
सबको मोहब्बत देते देते हमने अपनी कदर खो दी. है श्वेता 



"तोड़ा तुमने कुछ इस अंदाज़ से तालूक़ ,,,
कि  सारी उमर हम अपना ही क़सूर ढूँडते रहे"





"वक़्त के साथ हर कोई बदल जाता है,
ग़लती उसकी नही जो बदलता है,
ग़लती उसकी है जो पहले जैसा रह जाता है"

और मैं आज भी पहले जैसा ही हूँ श्वेता
कहते हैं ना जो नही बदलते वो दुनिया से फ़ना हो जाते है.....
पर मैं शायद फ़ना भी नही हो सकता

आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे

Hi Jaan,

इस गाने को सुनकर अपनी कहानी याद आ गयी, वैसे भी अब तो 
हर चीज़ मैं अपनी बीती यादें आकर सामने खड़ी हो जाती है


 आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे
अपनी ज़ुल्फो को संवारोगे तो याद आएँगे

भूल जाना मुझे आसान नही है इतना
जब मुझे भूलना चाहोगे तो याद आएँगे

ऐक दिन भीगे थे बरसात में, हम तुम, दोनो
अब जो बरसात में भीगोगे तो याद आएँगे
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे

याद आएँगे  उदासी की जो रुत आएगी
जब कोई जश्न मनाओगे तो याद आएँगे
आईना सामने रखोगे तो याद आएँगे 
(Jagjit singh in Album "Inteha")
http://www.youtube.com/watch?v=YdxRPKUrGbA

Thursday, December 15, 2011

"तेरे बिना जिंदगी मैं हर खुशी थोती (खोखली) है"

True love comes only with one person..
If it comes for the second time..
It is just a medicine to forget the first love.. [♥]
 
तेरी याद से रिश्ता कल भी था
तेरी याद से रिश्ता आज भी है,,
दिल अपना दुखता कल भी था
दिल ये उदास आज भी है,,
जो प्यार हम तुम करते थे
... ... वो प्यार तो ज़िंदा आज भी है,,
हम बिछड़ गये इस दूरी में
तुम डोर हो मजबूरी में,,
कभी वक़्त मिले तो चले आना
खुला दिल का दरवाज़ा आज भी है,,
ना महफ़िल में यू तन्हा छोड़ो,
तेरी याद मे जागे कल भी थे,
तेरी याद मे जागे आज भी हैं................
 
आज यह तन्हाई का एहसास कुछ हद्द से ज़्यादा है,
तेरे संग ना होने का मलाल कुछ हद्द से ज़्यादा है.
फिर भी काट रहे यह जिए जाने की सज़ा यही सोचकर,
शायद इस ज़िंदगानी में मेरे गुनाह कुछ हद्द से ज़्यादा है.
 
साथी वो नही होता जो ज़िंदगी भर साथ निभाए...................
साथी वो होता है जो कुछ पलों में ज़िंदगी भर का साथ दे जाए...........
Love u madam ji