तुम्हे शुरू से ही surprise देने की आदत है शायद इसीलिए तुम मेरे सपनो मैं रोज नही आती हो और अचानक आकर मुझे surprise करती हो जैसे कि आज सुबह तुम मेरे सपने मैं आई, तुम बिल्कुल उसी रूप मैं आई जिस रूप मैं तुम मुझे छोड़ गयी थी तुम प्रेग्नेंट थी और थोड़ी थकी हुई लग रही थी, हम दोनो ने कुछ देर बात की और तुम मेरी गोद मैं सर रखकर लेट गयी मैं तुम्हारे बालो को सहलाता रहा, तुम सचमुच बहुत प्यारी लग रही थी और फिर मैने तुम्हे चाय बनाने के लिए कहा और अचानक मेरी आँख खुल गयी देखा तो सुबह के ०५:४५ बजे थे , मैं फिर सो गया कि शायद तुम दुबारा आओ पर तुम तो तुम हो :-D
Today i not to go office due to some fever & off course today i miss you very much.पूरा दिन मैं सोता रहा और अपने पुराने दिनो के बारे मैं सोचता रहा, अपने हनीमून के वीडियो क्लिप देखे जिसमे तुम्हारी आवाज़ सुनकर कभी हंसता तो कभी रोता काश आज तुम होती तो शायद ये जिंदगी इतनी बेरंग ना होती, आज हंसता भी हूँ तो सिर्फ़ गम भुलाने के लिए पर दिल से नही, कभी कभी मैं बहुत निराश हो जाता हूँ कि पता नही आगे क्या होगा कैसे होगा ? क्या मैं अंश को एक कामयाब इंसान बना पाऊँगा जबकि मैं खुद इतना hopeless हो चुका हूँ
U know when i see you first time then i think that "तुमहीवोलड़कीहोजिसकेसाथमैंजिंदगीभरखुशरहूँगा" तुम्हारीसादगीकीपवित्रतामेरेमनमेंबसेतुम्हारेप्रेमकोहरनएदिनबढ़ातीचलीजातीहै
No comments:
Post a Comment