I was wrong when i was say that Your are my "LIFE LINE" because today you are not with me but i am still ALIVE.
Thursday, November 10, 2011
Monday, November 7, 2011
अभिनव की शादी 06.11.11

इसी दिन अपनी भी शादी हुई थी सो मुझे वो सब अच्छे लम्हे याद आ रहे थे, फिर D.J. पर अभिनव और उसकी वाइफ निशा को लाया गया और थोड़ी बहुत ना नुकर के बाद उन दोनो ने भी डांस किया, मैने अभिनव से वो स्टेप भी करवाया जिसमे अपने घुटनो पर बैठकर मैने तुमसे इज़हार किया था , सच मैं ऐसा लग रहा था की हम दोनो डांस कर रहे हो बहुत ही रोमॅंटिक पल था वो, मैने भी लोगो की परवाह ना करते हुए काफ़ी एंजाय किया. पर जब घर आया तो शायद उतना ही उदास भी हुया
सच तुम बहुत याद आती हो मुझे.............
Saturday, November 5, 2011
"मेरे जीवन साथी"
"मेरे जीवन साथी"
हों तुम क्या मेरे लिए
कैसे बताऊँ,
मै तुमसे अब कैसे छुपाऊ
कुछ मैं आधा अधुरा हूँ
कुछ तुम पूरी - पूरी है,
फिर मै कैसे कहू की
ये तुम हो !
ये मै हूँ !
जब की हम एक है
गिर रही है बिजली
सागर में दूर कही,
उठ रही है तरंगे
मेरे मन में यहीं कही,
छा रहा है आँखों में नशा
तेरे खुमार का,
फिर मै कैसे कह दूँ
ये तुम हो !
ये मै हूँ !
जब की हम एक है
तुम बदले तो क्या बदले
पर्वतों के भी रंग
बदल गए,
पंछी ठहरे रात को
और दिन में मचल गए,
फिर मै कैसे कह दूँ की
ये तुम हो
ये मै हूँ
जब की हम एक है
गंगा -जल
मैला नहीं है आज भी,
न जाने कितनो ने,
इसमें डुबकी लगायी
वो तो तारनहार है,
तारेगी,
मेरे इस जीवन को ,
तुम तो सदियों से मेरी हों
जन्मो - जन्मो को तारोगी
फिर मै कैसे कह दूँ
की ये तुम हो
यें में हूँ
जब की हम एक है
"मेरे जीवन साथी"
Subscribe to:
Posts (Atom)